Dhanbad : जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बापु नगर में एक दुखद घटना सामने आई है. किराये के मकान में रहने वाले 30 वर्षीय युवक पिंकु कुमार रजक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पिंकु कुमार रजक पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) था और मूल रूप से बिहार के जमुई रतनपुरा का निवासी था. मंगलवार को मकान मालिक की सूचना पर सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और फंदे से लटके शव को नीचे उतारा. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर SNMMCH (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल), धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक पिंकु कुमार रजक और उनकी पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया था कि पत्नी उन्हें छोड़कर अपने मायके चली गई थीं.
बताया जा रहा है कि बीती रात भी पिंकु ने मोबाइल पर अपनी पत्नी से बात की. इस दौरान दोनों के बीच कहा-सुनी हुई. इस विवाद से आहत होकर युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया और फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.



Leave a Comment