Search

धनबादः BBMKU में अव्यवस्था के खिलाफ आइसा का प्रदर्शन, कुलपति का पुतला फूंका

Dhanbad : धनबाद के विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में शैक्षणिक अव्यवस्थाओं के विरोध में आइसा (All India Students’ Association) ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राम कुमार का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लॉ के छात्र शामिल हुए. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय व इसके अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में लंबे समय से शैक्षणिक व्यवस्था बदहाल है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इस ओर कोई गंभीर पहल नहीं कर रहा है. बार-बार ध्यानाकर्षण के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं होने से छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है.


छात्रों ने कहा कि सेशन डिले की समस्या सबसे गंभीर है. इससे न केवल पढ़ाई बाधित हो रही है, बल्कि रोजगार और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. कॉलेजों की लाइब्रेरी में समुचित लाइट व बैठने के लिए बेंच की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. यही नहीं, आधुनिक शिक्षा के लिए स्मार्ट बोर्ड जैसे संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. शौचालयों की स्थिति भी बेहद दयनीय है.

 

लॉ के छात्र व आइसा झारखंड के संयुक्त सचिव रितेश मिश्रा व पायल चौधरी ने कहा कि इन सभी मांगों को लेकर कुलपति को कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस और सकारात्मक पहल नहीं की गई. इससे छात्रों में भारी रोष है. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सुविधाओं में शीघ्र सुधार नहीं किया गया, तो वे लोग विश्वविद्यालय में तालाबंदी करने को मजबूर होंगे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp