Dhanbad : लंबित छात्रवृत्ति भुगतान और शिक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दों को लेकर आजसू छात्र संघ की धनबाद इकाई ने शनिवार को शिक्षा के लिए भिक्षा आंदोलन चलाया. इस अनोखे आंदोलन के माध्यम से सरकार और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया. सैकड़ों छात्र-छात्राएं रानी बांध धैया से पदयात्रा करते हुए डीसी कार्यालय पहुंचे. आंदोलन में शामिल विद्यार्थियों ने बताया कि लंबे समय से छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण हजारों छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.कई विद्यार्थी आर्थिक तंगी के कारण अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं.
छात्रों ने प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. प्रदर्शन के दौरान आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने हाथों में कटोरा लेकर भिक्षाटन किया और यह संदेश दिया कि सरकार की लापरवाही के कारण छात्र अपनी शिक्षा के लिए भीख मांगने को विवश हो गए हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि छात्रवृत्ति छात्रों का संवैधानिक अधिकार है, कोई भीख नहीं. नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि छात्रवृत्ति का भुगतान जल्द ही नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक व उग्र किया जाएगा. अंत में छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला और ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान शीघ्र करने की मांग की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment