Dhanbad : बीसीसीएल प्रबंधन ने झरिया क्षेत्र में अवैध कोयला खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. क्षेत्रीय महाप्रबंधक टी पासवान के आदेश पर शनिवार की सुबह से बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के कपूरगढ़ा में बीसीसीएल की जमीन पर बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कोयला खनन स्थलों की भराई शुरू की गई. अवैध खदानों को बंद करने के लिए पोकलेन मशीन लगाई गई. भराई का कार्य पूर्वी झरिया क्षेत्र के नोडल अधिकारी अभिषेक झा की देखरेख में किया जा रहा है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर बड़ी संख्या में सीआईएसएफ जवानों के साथ बोर्रागढ़ पुलिस भी तैनात रही.
बताया जाता है कि शुक्रवार को क्षेत्रीय अधिकारियों ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया था. जांच में यह सामने आया कि कोयला माफियाओं ने बीसीसीएल की जमीन पर आधा दर्जन से अधिक अवैध खदानें खोल रखी हैं, जहां से दिन-रात अवैध कोयले का खनन कर उसकी बिक्री की जा रही थी. निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी क्षेत्रीय महाप्रबंधक को दी. इसके बाद जीएम तत्काल अवैध खदानों की भराई का आदेश दिया.
प्रतिदिन 60 से 70 टन कोयले का हो रहा था अवैध खनन
सूत्रों के अनुसार, इन अवैध खदानों से प्रतिदिन 60 से 70 टन कोयले का अवैध खनन किया जा रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खनन स्थलों को बंद कराने की प्रक्रिया शुरू की. इस कार्रवाई से कोयला माफियाओं में हड़कंप मचा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन की पहल का स्वागत किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment