Search

धनबादः तीन दिनों तक बंद रहेंगी जिले की सभी शराब दुकानें

Dhanbad : झारखंड सरकार की नई शराब नीति के तहत धनबाद जिले की सभी शराब दुकानें सोमवार की रात से अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगी. यह जानकारी धनबाद के जिला उत्पाद अधीक्षक रामलीला रवानी ने सोमवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि जिले में शराब दुकानों के हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है, जिसके तहत दुकानों को तीन दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने यह कदम शराब कारोबार को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी और कानूनसम्मत बनाने के उद्देश्य से उठाया है. उन्होंने कहा धनबाद डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिले में आठ विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो मजिस्ट्रेट की निगरानी में जिले की सभी दुकानों में यह प्रक्रिया संपन्न कराएंगी. उन्होंने विश्वास जताया कि इस नई व्यवस्था से अवैध शराब की बिक्री पर नियंत्रण लगेगा और व्यवसाय में अनियमितताओं पर रोक संभव हो सकेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp