Search

दिल्ली में नवनिर्मित झारखंड भवन में सिदो-कान्हू की प्रतिमा होगी स्थापितः सीएम

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि दिल्ली में नवनिर्मित झारखंड भवन में अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा स्थापित होगी. उन्होंने कहा है कि संथाल हूल विद्रोह के महानायक अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो और हजारों वीर शहीदों के संघर्ष और समर्पण के पदचिन्हों पर चलने वाले दिशोम गुरुजी अभी अस्वस्थ हैं. 


इस कारण मैं इस बार भोगनाडीह की क्रांतिकारी, वीर भूमि पर नहीं आ पाया. लेकिन हूल दिवस हमारे लिए सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं है. हूल दिवस हमारे लिए संकल्प का दिन है, हूल हमारी ताकत है, हूल हमारी पहचान है. उन्होंने एक्स के माध्यम राज्यवासियों से कहा कि आने वाले समय में आदिवासी धर्म कोड, आदिवासी संस्कृति, भाषा, सभ्यता और पहचान के लिए हूल उलगुलान होगा.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp