Search

धनबादः विकास की राशि नहीं मिलने से मुखिया संघ में आक्रोश, सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

Dhanbad : धनबाद जिले की पंचायतों को राज्य व केंद्र सरकार की विकास योजनाओं की राशि नहीं मिलने से मुखिया संघ में भारी आक्रोश है. बाघमारा मुखिया संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संघ की बैठक में मुखियाओं ने सरकार के रवैये की निंदा करते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई. चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो सभी मुखिया सामूहिक इस्तीफा देंगे और न्यायालय की शरण में जाएंगे.


 मुखिया संघ की अध्यक्ष रिंकू देवी ने कहा कि चार साल बीत जाने के बाद भी पंचायतों को विकास कार्यों के लिए फंड नहीं मिल रहा है. पिछले दो वर्षों से 15वें वित्त आयोग व मनरेगा की राशि का भुगतान लंबित है. जिससे पंचायतों में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया है. राज्य सरकार की लापरवाही से गांवों की प्रगति रुक गई है और मुखियाओं द्वारा अनुशंसित योजनाओं को जानबूझकर रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार जैसी योजनाएं केवल दिखावा हैं. जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं हो रहा. अब मुखिया संघ आरपार की लड़ाई के मूड में है.


वहीं, बाघमारा बीडीओ लक्ष्मण यादव ने कहा कि मुखियाओं का असंतोष दूर करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि संघ की मांगों की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी जाएगी और जल्द ही बैठक कर समस्या के समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp