Search

धनबादः हीरापुर हटिया में दिनदहाड़े चोरी की कोशिश, घर में घुसे युवक को लोगों ने पकड़कर खंभे में बांधा

युवक को पकड़कर ले जाती पुलिस.

Dhanbad : धनबाद शहर का व्यस्त इलाका हीरापुर हटिया में शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.


जानकारी के अनुसार, युवक चोरी की नीयत से हीरापुर हटिया स्थित एक मकान में घुस गया. उस समय घर के सदस्य अपने-अपने कामों में व्यस्त थे. जिसका फायदा उठाकर युवक कमरों की तलाशी लेने लगा. वह बेडरूम में पलंग का बिस्तर हटाकर कीमती सामान और नकदी की तलाश कर रहा था. इसी दौरान घर की महिला की नजर उस पर पड़ गई. घर के अंदर एक अजनबी को देख महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनते ही पड़ोसी व स्थानीय दुकानदार मौके पर पहुंच गए. भागने की कोशिश कर रहे युवक को लोगों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.


आक्रोशित लोगों ने आरोपी युवक को घर के बाहर बिजली के खंभे में बांध दिया और धनबाद  थाना को सूचना दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराकर युवक को बंधन मुक्त कर हिरासत में ले लिया. युवक कुम्हार पट्टी का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस उसे थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.

 

घर के मालिक गुड्डू सिंह ने बताया कि वह घर पर ही मौजूद थे. तभी अचानक पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. अंदर जाकर देखा तो एक अनजान युवक पलंग के बिस्तर को उलट-पुलट कर रहा था. शोर सुनकर मुहल्ले के लोग जुट गए और युवक को पकड़ लिया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp