Sahibganj : साहिबगंज जिले के बरहरवा–बरहेट मुख्य मार्ग पर रांगा के समीप आज टेम्पू और टैंकर के बीच भयानक टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें चार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन, साहिबगंज को रांगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तुरंत घायलों को भर्ती कराने के निर्देश दिए.
मौके पर सभी आवश्यक डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पहुंच चुके हैं और गंभीर रूप से घायल मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया जा रहा है.
साथ ही बरहेट, बरहरवा और रांगा थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंसारी ने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment