Search

धनबादः ओल्ड एज होम में बुजुर्गों के बीच आयुष्मान, पेंशन, आधार व हेल्थ कार्ड वितरित

Dhanbad : धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से सोमवार को शहर के सबलपुर, सहयोगी नगर सेक्टर-3 स्थित ओल्ड एज होम में बुजुर्गों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 की जानकारी देना और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना था. शिविर में ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों के बीच आयुष्मान कार्ड, पेंशन कार्ड, आधार कार्ड व हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया.


 अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि डालसा के सचिव के निर्देश पर आश्रम में बुजुर्गों को प्रमाणपत्र दिए गए. इन कार्डों के जरिए बुजुर्गों को स्वास्थ्य, पेंशन और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा. आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी ने डालसा टीम के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि उनके प्रयास से आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले, इससे उनकी कई समस्याएं दूर होंगी. मौके पर आश्रम के सह सचिव सुरेंद्र यादव, नीरज गोयल, शैलेंद्र कुमार, चंदन कुमार, संध्या देवी सहित आश्रम के अन्य सदस्य उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp