Dhanbad : प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बुधवार को धनबाद की श्रमिक नगरी भूली पहुंचे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर भूली ए-ब्लॉक स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति पार्क में आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लिया. कार्यक्रम में धनबाद विधायक राज सिन्हा व बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मरांडी ने पार्क परिसर की साफ-सफाई कर अटलजी को श्रद्धांजलि दी और आम लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. हजारीबाग में मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में मरीज को ऑपरेशन किए जाने से जुड़े वायरल वीडियो का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. सरकार की घोर लापरवाही के कारण आम जनता को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने झोले में शव ले जाने से जुड़े वायरल वीडियो पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. कहा कि यह दृश्य राज्य सरकार की संवेदनहीनता और विफल स्वास्थ्य तंत्र को उजागर करता है. झारखंड में आम लोगों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं रह गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार से मांग की कि स्वास्थ्य व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए. ताकि जनता को बुनियादी और सम्मानजनक इलाज मिल सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment