Search

धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव :  16 पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, दो वकीलों की अध्यक्ष पद पर दावेदारी

Dhanbad : धनबाद बार एसोसिएशन के आगामी सत्र 2025-2027 के लिए चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस बार कुल 16 पदों पर चुनाव होगा, जिसकी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 
 

पहले दिन दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने खरीदा नामांकन पत्र

इस चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया में बड़ी संख्या में अधिवक्ता भाग ले रहे हैं. 

 

नामांकन प्रक्रिया के पहले ही दिन अध्यक्ष पद के लिए दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं अमरेंद्र सहाय और कंसारी मंडल ने नामांकन पत्र खरीदा, जिससे चुनावी सरगर्मी और बढ़ गई है.

 

अधिवक्ता नंदलाल ने जॉइंट सेक्रेटरी पद पर की दावेदारी

वहीं जॉइंट सेक्रेटरी (एडमिनिस्ट्रेटिव) पद के लिए दावेदारी जताते हुए अधिवक्ता नंदलाल झा ने भी नामांकन पत्र खरीदा है. उन्होंने बार एसोसिएशन में भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बताते हुए कहा कि यदि उन्हें मौका मिला, तो वे संगठन में पारदर्शिता लाने और जूनियर व सीनियर अधिवक्ताओं के बीच की खाई पाटने का प्रयास करेंगे. 

 

7 अगस्त नामांकन खरीदने की अंतिम तिथि

नामांकन पत्र खरीदने की अंतिम तिथि 7 अगस्त निर्धारित की गई है. जबकि नामांकन दाखिल 7, 8 और 11 अगस्त को किए जाएंगे. वहीं मतदान 30 अगस्त को होगा. रक्षाबंधन के बाद चुनावी गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp