Dhanbad: उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर बुधवार से बरमसिया ओवरब्रिज का मरम्मती कार्य शुरू हो गया है. मरम्मत के तहत पुल के गार्डवॉल की मजबूतीकरण और ऊपरी सड़क पर सुधार कार्य किया जाएगा.
इस दौरान सुरक्षा कारणों से पुल को पूरी तरह बंद रखा गया है. बुधवार सुबह 7 बजे से अगले 45 दिनों तक इस पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. जिला प्रशासन की ओर से वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं ताकि लोगों को न्यूनतम असुविधा हो. भारी मालवाहक वाहनों के लिए एफसीआई गोदाम से भुदा होते हुए बलियापुर मार्ग को निर्धारित किया गया है.
वहीं बरमसिया, भुदा और मनईटाड़ की ओर से आने-जाने वाले छोटे वाहनों के लिए मनईटाड़ से हावड़ा मोटर, धनसार चौक, जेपी चौक, बिरसा चौक, श्रमिक चौक होते हुए रणधीर वर्मा चौक से हीरापुर जाने का मार्ग तय किया गया है.हीरापुर से बरमसिया की ओर जाने वाले छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग में रणधीर वर्मा चौक, श्रमिक चौक, बिरसा चौक, जेपी चौक, धनसार मोड़ और हावड़ा मोटर शामिल हैं.
वहीं बरमसिया पुल के बंद होने से स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि तय किए गए वैकल्पिक रास्ते न केवल लंबे हैं, बल्कि इनमें ट्रैफिक जाम की भी समस्या रहती है.स्थानीय निवासी पार्थो ने कहा कि ऐसे कमजोर पुल आखिर बनाए ही क्यों जाते हैं, जो कुछ वर्षों में ही जर्जर हो जाएं. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मरम्मती कार्य में सहयोग करें, ताकि जल्द से जल्द पुल को सुरक्षित रूप से दोबारा चालू किया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment