Dhanbad : धनबाद के बरटांड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में जारी है. चुनाव पदाधिकारी मुकेश सिंह ने बताया कि मतदान सुबह 9 बजे शुरू हुआ और संध्या 4 बजे तक चलेगा. कुल 169 सदस्यों में से दोपहर तक करीब 123 अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की सक्रिय उपस्थिति देखी गई और पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है.
उन्होंने कहा इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रणजीत सिंह, जयप्रकाश सिंह व विवेक भगत उम्मीदवर हैं. वहीं, सचिव पद पर संतोष चौरसिया और राज रंजन सिंह के बीच मुकाबला है. कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार गुप्ता पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं. उनके खिलाफ किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था. उन्होंने कहा कि शाम 4 बजे मतदान समाप्ति के बाद शाम 5 से 6 बजे तक मतगणना की जाएगी. इसके बाद विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment