Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU), धनबाद का द्वितीय दीक्षांत समारोह 26 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. धनबाद के न्यू टाउन हॉल में होने वालो समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामकुमार सिंह ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कुल 74,351 विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी व विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. इनमें से 220 मेधावी छात्र-छात्राओं को राज्यपाल डिग्री प्रदान करेंगे.
कुलपति ने बताया कि शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए 190 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा. 30 शोधार्थियों (PhD) को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. समारोह के लिए विशेष भारतीय ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. छात्रों के लिए सफेद कुर्ता-पायजामा, जबकि छात्राओं के लिए लाल या मरून बॉर्डर वाली सफेद साड़ी अथवा सफेद कुर्ता-सलवार के साथ मरून दुपट्टा ड्रेस कोड होगा. दीक्षांत समारोह से पूर्व 25 दिसंबर को रिहर्सल होगा. सभी मेडल विजेताओं के लिए रिहर्सल और मुख्य समारोह के दिन वैध फोटो पहचान पत्र (ID Proof) साथ रखना अनिवार्य होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment