Dhanbad : बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के अग्नि प्रभावित क्षेत्र केंदुआ, गोधर व बिजली ऑफिस के समीप मंगलवार की देर रात अचानक तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई और एक बड़ा गोफ बन गया. गोफ से जहरीली गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया. गैस रिसाव के कारण आसपास की बस्तियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल गए.
घटना की सूचना मिलने पर बुधवार को बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गोफ स्थल की घेराबंदी कर गोफ की भराई करवाई. साथ ही उक्त स्थल को असुरक्षित क्षेत्र घोषित कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पिछले कई वर्षों से सुरक्षित पुनर्वास की मांग कर रहे हैं, लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन और प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. गोफ की घटना ने एक बार फिर यहां के निवासियों की चिंता और भय को गहरा कर दिया है.
स्थानीय निवासी रामा पासवान ने कहा कि कब और कहां गोफ बन जाएगा कोई नहीं जानता. यहां के लोग बार-बार प्रबंधन और प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता है. लोग भय के साये में जी रहे हैं. उन्होंने लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करने की मांग की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment