Search

धनबाद : बीसीसीएल सभी क्षेत्रों के लिए बनाए एक समान मुआवजा नीति - उपायुक्त

Dhanbad: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने सोमवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अधिकारियों के साथ भूमि संबंधी विभिन्न मुद्दों पर अहम बैठक की. बैठक में कोयला खनन, लीज बंदोबस्ती, भू-अर्जन समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई.

 

इस दौरान उपायुक्त ने बीसीसीएल को निर्देश दिया कि वह अपने सभी क्षेत्रों के लिए एक समान मुआवजा नीति तैयार करें जिससे रैयतों को न्यायसंगत और पारदर्शी समाधान मिल सके. उन्होंने कहा कि इससे रैयतों को यह स्पष्ट जानकारी होगी कि भूमि के बदले उन्हें क्या-क्या दस्तावेज देने होंगे और उन्हें क्या मुआवजा प्राप्त होगा.

 

उन्होंने यह भी कहा कि एक समान नीति से भू-अर्जन की प्रक्रिया पारदर्शी होगी और रैयतों को उनका वाजिब हक मिलेगा. 
बैठक में अर्जित भूमि के म्यूटेशन, रजिस्टर 2 के अद्यतन सहित अन्य तकनीकी व प्रशासनिक बिंदुओं पर भी गहन विमर्श किया गया. बैठक में विकास पालीवाल (वन प्रमंडल पदाधिकारी), विनोद कुमार (अपर समाहर्ता), राजेश कुमार (अनुमंडल पदाधिकारी), राम नारायण खालको (जिला भू-अर्जन पदाधिकारी), रूपेश कुमार मिश्रा (आईटी मैनेजर), बीसीसीएल के महाप्रबंधक (भू-सम्पदा) और सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड मुगमा के महाप्रबंधक के साथ सभी अंचल के अंचल अधिकारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp