संथाल परगना को इंडस्ट्रियल थ्रस्ट एरिया घोषित करने की मांग प्रमुखता से उठी
Ranchi : साहेबगंज स्थित उत्सव बैंक्वेट हॉल में झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स की 11वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस बैठक की मेजबानी ईस्टर्न झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने की, जिसमें झारखंड चैम्बर के 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया.
बैठक में साहेबगंज जिले की जमीनी समस्याएं औद्योगिक क्षेत्र की कमी, खासमहल कानून की बाध्यता, ट्रेन कनेक्टिविटी, जल-स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर व्यापारी प्रतिनिधियों ने गंभीर चिंता जताई. नगर परिषद साहेबगंज पर अवैध ट्रक प्रवेश शुल्क और अव्यवस्थित कार्यशैली को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई.
ईस्टर्न झारखंड चैम्बर के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने जिला परिषद द्वारा कृषि शुल्क उगाही के आदेश को रद्द करवाने में झारखंड चैम्बर की भूमिका की सराहना की और आगे भी सहयोग की अपेक्षा जताई.
बैठक में संथाल परगना क्षेत्र के औद्योगिक विकास पर व्यापक चर्चा हुई. व्यापारियों ने इसे संभावनाओं का क्षेत्र बताते हुए फूड प्रोसेसिंग, स्प्रीचुअल टूरिज्म, टेक्सटाइल, फार्मा और प्लास्टिक इंडस्ट्री की स्थापना, एनएच-गोविंदपुर साहेबगंज कॉरिडोर और MSME डेडिकेटेड ज़ोन की मांग की. साथ ही सिंगल विंडो सिस्टम को प्रभावी बनाने और विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करने पर भी जोर दिया गया.
चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने स्पष्ट कहा कि झारखंड को समृद्ध बनाना है तो संथाल परगना को सशक्त करना होगा. साहेबगंज में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना को लेकर फेडरेशन हर स्तर पर पहल करेगा. महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने इस क्षेत्र को खनिज, कृषि और पर्यटन आधारित उद्योगों के लिए उपयुक्त बताते हुए पलायन रोकने की दिशा में प्रयास का आश्वासन दिया.
बैठक में अन्य जिलों की समस्याएं भी उठाईं गईं. रमेश कुमार ने गुमला से लोहरदगा तक रेलवे ट्रैक और भरनो में बिना रोड निर्माण के टोल वसूली पर आपत्ति जताई. दुमका के व्यापारियों ने एग्रीकल्चर मार्केट यार्ड की मांग और नो-एंट्री से ट्रक मूवमेंट में हो रही दिक्कतों को उजागर किया.
विकास विजयवर्गीय और नवजोत अलंग ने झारखंड सरकार द्वारा प्रस्तावित 5% बिजली सरचार्ज को उपभोक्ता विरोधी बताते हुए संथाल परगना के व्यापारियों से इसका विरोध दर्ज कराने की अपील की.
बैठक के क्रम में ही नगर परिषद अधिकारियों से रोहित पोद्दार ने संपर्क कर साहेबगंज की नालियों की सफाई को लेकर कार्रवाई का भरोसा प्राप्त किया. संजय अखौरी ने रेल कनेक्टिविटी के मुद्दों को उचित मंच पर रखने की बात कही.
कार्यकारिणी बैठक से पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने महात्मा गांधी स्मारक पर माल्यार्पण किया और नगर भ्रमण भी किया. तत्पश्चात संथाल प्रमंडल के सभी छह जिलों के व्यापारी संगठनों के साथ क्षेत्रीय अधिवेशन का आयोजन हुआ.
बैठक में शामिल प्रमुख प्रतिनिधियों में परेश गट्टानी, आदित्य मल्होत्रा, विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, रोहित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रमेश कुमार, रोहित पोद्दार, संजय अखौरी, प्रमोद सारस्वत, तेजविंदर सिंह सहित सभी जिलों के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
Leave a Comment