Ranchi: सदर अस्पताल रांची में सोमवार को राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जनों ने भ्रमण किया और एक दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लिया. कार्यशाला में उन्हें सदर अस्पताल में निर्माणाधीन रेडियोलॉजी हब की जानकारी दी गई. रेडियोलॉजिस्ट डॉ अनीस ने सिविल सर्जनों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि इस हब के बन जाने से मरीजों को बेहतर जांच सुविधाएं मिलेंगी, जिससे समय पर सटीक इलाज संभव हो सकेगा.
कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक आशीष रंजन ने अस्पताल, जिला और प्रखंड स्तर पर इस योजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत अधिक से अधिक लोग मुफ्त इलाज का लाभ कैसे उठा सकते हैं.
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विमलेश सिंह, डॉ ए.के. झा समेत कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे. कार्यशाला का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करना और योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी बनाना था.
Leave a Comment