Search

धनबादः मजदूरों के समर्थन में भारत जनवादी नौजवान कमेटी का प्रदर्शन, DC को सौंपा ज्ञापन

Dhanbad : झारिया के लोदना क्षेत्र में कोयला उत्खनन कर रहे मजदूरों के साथ हो रहे कथित अन्याय और झारिया विस्थापन सूची से लोदना क्षेत्र को बाहर किए जाने के विरोध में मंगलवार को भारत जनवादी नौजवान कमेटी ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद डीसी को 12 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया. धरना का नेतृत्व कमेटी के लोदना क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रजा पासवान कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीसीसीएल की बगडिगी कोलियरी में कार्यरत मजदूरों के साथ देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी सौतेला व्यवहार कर रही है.


उन्होंने कहा कि मजदूरों को न तो समान कार्य का समान वेतन दिया जा रहा है, न ही बोनस. कई मजदूरों से 12-12 घंटे तक कार्य कराया जाता है जिससे वे शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से इलाके में न तो सुरक्षित सड़क बनाई गई है और न ही स्थानीय लोगों की सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है. यही नहीं, जेआरडीए द्वारा तैयार झारिया मास्टर प्लान में लोदना क्षेत्र को विस्थापन सूची से बाहर कर दिया गया है. इससे क्षेत्रवासी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. प्रजा पासवान ने चेतावनी दी कि अगर मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp