Search

धनबादः 8 लेन सड़क पर फिर बना बड़ा गड्ढा, दुर्घटना का खतरा

Dhanbad : धनबाद में सरायढेला से कांको मठ तक बनी 8 लेन सड़क विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. पेयजल विभाग की ओर से बिछाया गया पानी का पाइप फटने से सोमवार को सड़क पर 8 से 10 फीट का बड़ा गड्ढा बन गया. इससे वहां दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है. गड्ढे की सूचना मिलते ही सामाजिक संगठन ह्यूमैनिटी टीम के अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल अपनी टीम व स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और गड्ढे के चारों ओर छोटे-छोटे पेड़ लगाकर उसे चिह्नित किया, उधर से आने-जाने वाले लोग सतर्क रहें.

गौतम मंडल ने बताया कि इससे पूर्व भी सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया था. हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ था. लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण न सिर्फ पानी की बर्बादी हो रही है, बल्कि सड़क भी जर्जर हो रही है. उन्होंने पथ निर्माण विभाग और पीएचईडी के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कर गड्ढे की भराई करें. साथ ही सड़क की निगरानी भी बढ़ाएं ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों व सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश है.

Follow us on WhatsApp