Search

धनबादः बाइक सवार अपराधियों ने युवक से छीनी चेन, वारदात CCTV में कैद

सीसीटीवी में कैद अपराधियों की तस्वीर.

Dhanbad : धनबाद शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार फेज-1 में शनिवार को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया. कुसुम विहार फेज-1 निवासी पीड़ित सागर मिश्रा ने बताया कि वे कुसुम विहार स्थित सनी जनरल स्टोर के पास खड़े थे. तभी एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और अचानक झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली. घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए और अपराधी फरार हो गये. पूरी घटना पास के CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

 

Uploaded Image

पीड़ित ने तत्काल सरायढेला थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है. स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि कुसुम विहार और आसपास के इलाकों में चेन स्नैचिंग, मोबाइल चोरी और छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पुलिस गश्ती और निगरानी की व्यवस्था कमजोर है.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp