Dhanbad : धनबाद जिले के गोविंदपुर–साहिबगंज मुख्य मार्ग पर बरवाटांड़ मोड़ के समीप सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. सड़क निर्माण कार्य करा रही त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के हाइवा ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान पूर्वी टुंडी के घोषालडीह निवासी शंकर मंडल के रूप में हुई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा को जब्त कर लिया. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क निर्माण में सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की जा रही है. त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी के हाइवा अक्सर बिना खलासी के तेज रफ्तार में चलते हैं. जिससे हादसे की आशंकी हमेशा बनी रहती है. साथ ही उड़ती धूल के कारण दृश्यता कम हो जाती है जो दुर्घटना की बड़ी वजह बनती है.
स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराया जाए और अव्यवस्थित ढंग से चल रहे भारी वाहनों पर रोक लगाई जाए. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गया, तो भविष्य में ऐसी घटनाएं बड़ी जनहानि का कारण बन सकती हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment