Search

धनबादः बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार; चोरी की 3 बाइक व टोटो बरामद

Dhanbad : धनबाद जिले के बलियापुर थाने की पुलिस ने रांगामाटी क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि रांगामाटी निवासी एक युवक चोरी की बाइक लेकर RM-4 की ओर गया है. सूचना के आधार पर छापेमारी कर रांगामाटी की रासुघूटु बस्ती निवासी राज गोराई (19 वर्ष) को दबोच लिया.


 यह जानकारी सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक, बिना नंबर का एक टोटो और एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया. पूछताछ में राज गोराई ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ धनबाद के कई थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी कर सस्ते दामों पर बेचता था. उसने यह भी कबूल किया कि 29 अक्टूबर को बलियापुर थाना क्षेत्र में रोजगार सेवक संजय साह के साथ हुई छिनतई में भी वह शामिल था. उक्त घटना में प्रयुक्त बाइक उनलोगों ने धनसार से चोरी की थी.


सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक का 2021 से 2024 तक कई आपराधिक मामलों में नाम दर्ज है. बरामदगी के आधार पर बलियापुर थाना में कांड संख्या 278/2025 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp