Dhanbad : राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से शुक्रवार को धनबाद के उत्सव भवन में भव्य समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के सामूहिक गायन से हुई. पूरा सभागार देशभक्ति के सुरों से गूंज उठा. इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत विषय पर युवा एवं महिला सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद पीएन सिंह उपस्थित रहे. भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण राय समेत कई विधायक, पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे.
समारोह में कलाकारों ने 10 से 15 राष्ट्रीय गीतों का सामूहिक गायन किया. वहां मौजूद जन समूह देश भक्ति की भावना में डूब गया. पीएन सिंह ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारतवासियों की आत्मा, प्रेरणा और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है. धनबाद में इस ऐतिहासिक अवसर पर हुआ यह आयोजन देशप्रेम और एकता की भावना को और सशक्त करता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment