Dhanbad : राज्य में नगर निकाय चुनाव कराने में हो रही देरी के खिलाफ भाजपा अब सड़क पर उतर आई है. धनबाद जिला महानगर के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरना दिया. भाजपा नेताओं ने निकाय चुनाव की तिथि अविलंब घोषित करने, दलीय आधार पर चुनाव कराने व बैलेट पेपर की बजाय EVM से मतदान कराने की मांग की.
धरना में पूर्व सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह, बाघमारा विधायक सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे. भाजपा नेताओं ने हेमंत सरकार पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का आरोप लगाया. पूर्व सांसद पीएन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है. निकाय चुनाव में EVM की बजाय बैलेट पेपर के प्रयोग की बात करना सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है.जब लोकसभा और विधानसभा चुनाव EVM से कराए जा रहे हैं, तो नगर निकाय चुनावों में अलग व्यवस्था क्यों अपनाने की बात हो रही है.
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि जिस प्रकार लोकसभा और विधानसभा चुनाव दलीय आधार पर होते हैं, उसी तरह नगर निकाय चुनाव भी दलीय आधार पर ही कराए जाने चाहिए. इससे जनता को स्पष्ट विकल्प मिलेगा और लोकतंत्र मजबूत होगा. झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से नगर निगम का चुनाव लंबित है. चुनाव नहीं होने से नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हैं और जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है.
धरना के माध्यम से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया और जल्द चुनाव की तिथि घोषित नहीं की, तो पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में देरी सीधे तौर पर लोकतंत्र और विकास दोनों को प्रभावित कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment