Search

धनबादः भाजयुमो ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, गूंजे देश भक्ति के नारे

Dhanbad : भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने बुधवार की सुबह धनबाद में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. इसका उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस से पहले लोगों में देश भक्ति की भावना जगाना और राष्ट्र के प्रति समर्पण का संदेश देना था. हाथों में तिरंगा थामे स्कूली छात्र-छात्राएं, युवा-युवतियां, महिला कार्यकर्ता व भाजपा नेता जोश व उत्साह के साथ यात्रा में शामिल हुए. यात्रा का नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नित्यानंद मंडल ने किया. तिरंगा यात्रा डीआरएम चौक से शुरू होकर कोर्ट रोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंची, जहां शहीद रणधीर वर्मा को श्रद्धांजलि दी गई.

पूरे मार्ग में भारत माता की जय, वंदे मातरम और हर घर तिरंगा के नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोरि रहा. बच्चों और युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. वहीं रास्ते में शहरवासियों ने घरों और प्रतिष्ठानों से यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया. जिला अध्यक्ष नित्यानंद मंडल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है. यह यात्रा किसी राजनीतिक दल की नहीं, बल्कि हर भारतीय की है, जो देश की एकता, अखंडता और गर्व का प्रतीक है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp