Giridih : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड स्थित जनता जिरीडीह गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस खूनी संघर्ष में करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है.
घायल श्रीकांत वर्मा ने बताया कि उनके रिश्तेदारों के बीच पूर्वजों की जमीन पर खेती करने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. क्योंकि उनके रिश्तेदार कुछ यादव समुदाय के लोगों की मदद से जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं.
बुधवार को जब वे खेत में धान की कटाई कर रहे थे तभी उनके रिश्तेदार करीब 100 लोगों के साथ तलवार, लाठी और कुल्हाड़ी से लैस होकर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया.
अचानक हुए हमले में गांव के कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को किसी तरह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
उन्होंने बताया कि वे इस विवाद की शिकायत कई बार प्रखंड कार्यालय, थाना और उपायुक्त से कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण आज मामला खूनी रूप ले लिया.
पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.



Leave a Comment