- इलाके में दहशत
- जांच में जुटी पुलिस
Dhanbad : झरिया के बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र अंतर्गत भूतगढ़िया सुरेंद्र कॉलोनी स्थित खेल मैदान के पास सोमवार की सुबह झाड़ियों से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. रोजाना की तरह सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने झाड़ियों के भीतर संदिग्ध अवस्था में शव देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. शव मिलने की खबर से मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जुट गई.
सूचना पाकर बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी निरंजन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. प्रारंभिक जांच में व्यक्ति के बाएं आंख के पास गहरा घाव पाया गया है. वहीं सड़क से शव तक खून के निशान मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की हत्या कहीं और की गई होगी और बाद में साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को यहां फेंक दिया गया होगा.
मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष आंकी जा रही है. हांलाकि खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस ने मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के सभी थानों को सूचना भेज दी है और स्थानीय लोगों से भी जानकारी एकत्र की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण और पूरी घटना की स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment