- शौच के दौरान पैर फिसलने से डूबकर मरने की आशंका
Dhanbad : धनबाद थाना क्षेत्र स्थित पंपू तालाब से सोमवार को रेलवे कर्मचारी का शव बरामद हुआ है. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान बीरबल रजक के रूप में की गई है. वह रेलवे क्वार्टर के निवासी थे और लोको टैंक में कार्यरत थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
देर रात से लापता था बीरबल
जानकारी के अनुसार, बीरबल रजक बीती रात से लापता थे. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद सोमवार की सुबह परिजनों ने बीरबल के लापता होने की लिखित शिकायत धनबाद थाना में दर्ज कराई.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी थी. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने तालाब के किनारे पानी में एक शव को उपलते देखा. इसके बाद तत्काल धनबाद थाना को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया.
शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलवाया गया. परिजनों ने शव की शिनाख्त बीरबल के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. घटना के बाद मौके पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
शौच के दौरान पैर फिसलकर पानी में डूबने की आशंका
घटना के संबंध में धनबाद थाना के एएसआई सुधीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बीरबल रजक शौच के लिए तालाब की ओर गये होंगे. इसी दौरान पैर फिसलने से वह पानी में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment