Dhanbad : धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र में बुधवार को सनसनीखेज घटना सामने आई है. दो दिन पहले लापता हुई एक 17 वर्षीय किशोरी का शव बरमसिया पासाटांड़ स्थित वन विभाग की नर्सरी परिसर में बने पानी से भरे डोभा (तालाब) से बरामद किया गया है.
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. मृतका की पहचान खुशबू कुमारी (17 वर्ष) के रूप में हुई है. शव की पहचान उसके पिता सुरेश दास ने की.
पिता ने बताया कि खुशबू दो दिन पहले अचानक घर से लापता हो गई थी जिसके बाद परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट टुंडी थाना में दर्ज कराई थी. आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने डोभा में एक शव तैरता देखा जिसकी सूचना तुरंत टुंडी पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही टुंडी थाना प्रभारी उमा शंकर और अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को डोभा से बाहर निकलवाया जिसकी पहचान लापता खुशबू के रूप में हुई.
जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के पास से खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं. इन साक्ष्यों ने यह शक गहरा दिया है कि खुशबू की हत्या करने के बाद शव को छिपाने के उद्देश्य से डोभा में फेंका गया है.
शव की पहचान होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कड़ी सजा मिल सके.
इस संबंध में टुंडी पुलिस का कहना है कि शव को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया है. मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है.



Leave a Comment