Dhanbad : दामोदर नदी में डूबे अमलाबाद ओपी के हवलदार मधुसूदन यादव का शव करीब 22 घंटे बाद मंगलवार को बरामद किया गया. स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद शव को खोज निकाला. हवलदार मधुसूदन यादव सोमवार को दामोदर के धोबी घाट पर नहाने के दौरान नदी की तेज धारा में बह गए थे. उनका शव घटना स्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर शिवबाबूडीह घाट पर तैरता हुआ मिला. ग्रामीणों की सूचना पर अमलाबाद ओपी पुलिस के जवानों ने शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ग्रामीणों ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक पुलिसकर्मी के लिए भी विभाग एनडीआरएफ टीम की व्यवस्था नहीं कर पाया. 22 घंटे तक स्थानीय गोताखोरों की मदद से ही खोजबीन चलती रही. यही नहीं, शव को थाना ले जाने के लिए एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं कराई गई. जीप से ले जाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि जब पुलिसकर्मी के मामले में इतनी लापरवाही और अव्यवस्था है, तो आम जनता के साथ ऐसी घटना में क्या हाल होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment