Dhanbad : जिले के मैथन ओपी क्षेत्र में मंगलवार को बराकर नदी में एक लापता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान प्रोफेसर कॉलोनी निवासी मिथुन प्रसाद के रूप में हुई है जो बीते रविवार शाम से लापता था.
जानकारी के अनुसार मिथुन रविवार को अपने दो दोस्तों के साथ आसनसोल कपड़ा खरीदने गया था. देर शाम उसने घर पर फोन कर बताया था कि वह दस मिनट में लौट रहा है लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला.
मंगलवार को स्थानीय लोगों ने बराकर नदी में शव तैरता देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मैथन ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, मृतक के भाई विजय प्रसाद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मिथुन के दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. परिजनों का आरोप है कि इसी विवाद के चलते दोनों दोस्तों ने मिथुन की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया.
वहीं, एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
Leave a Comment