Ranchi : राज्य सरकार के निर्देश और मंत्री सुदिव्य कुमार के मार्गदर्शन में रांची नगर निगम ने छठ महापर्व की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं. शहर के सभी तालाबों और घाटों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि श्रद्धालु स्वच्छ माहौल में पूजा कर सकें.
इसी क्रम में आज नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने वार्ड 10 के टुनकी टोली तालाब और वार्ड 9 के तिरिल तालाब का निरीक्षण किया. उन्होंने सफाई व्यवस्था की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को तीन दिनों में पूरा काम खत्म करने का अल्टीमेटम दिया.
टुनकी टोली तालाब में दिए गए निर्देश
तालाब के चारों ओर पूरी सफाई और कूड़ा उठाव हो.
ब्लीचिंग पाउडर और फिटकरी का छिड़काव तुरंत शुरू किया जाए.
घास काटने और पेड़ों की डालियाँ छाँटने का निर्देश.
सीढ़ियों की मरम्मत, ग्रिल की पेंटिंग और बाउंड्री निर्माण जल्द पूरा किया जाए.
गहरे हिस्सों को बांस-बल्लियों और रिबन से घेरा जाए.
पर्याप्त लाइटिंग और सुरक्षा इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं.
रिम्स ट्रॉमा सेंटर से कोकर रोड तक अतिक्रमण हटाने का आदेश.
तिरिल तालाब में दिए गए निर्देश
सफाई अभियान युद्धस्तर पर चलाया जाए और तीन दिनों में पूरा हो.
नालियों की सफाई और सिविल काम समय पर पूरा करने का आदेश.
प्रशासक ने तिरिल तालाब के पास अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता देखी और डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को त्योहार के दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए.
प्रशासक ने कहा कि तालाबों तक जाने वाले मुख्य रास्तों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण, निर्माण सामग्री या कूड़ा नहीं दिखना चाहिए. श्रद्धालुओं को साफ-सुथरा और सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए.इस दौरान उप प्रशासक रविन्द्र कुमार, सहायक प्रशासक चन्द्रदीप कुमार, मुकेश रंजन, नगर प्रबंधक, अभियंत्रण शाखा की टीम और वार्ड सुपरवाइजर मौजूद थे
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment