Dhanbad : बाल विवाह को जड़ से समाप्त करने के लिए धनबाद में चल रहे प्रयासों को और गति देने के उद्देश्य से झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट (JGVT) की ओर से गुरुवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का मकसद विभिन्न विभागों, संस्थाओं और समुदायों के बीच समन्वय को मजबूत करना था. इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों ने अभियान को और सशक्त बनाने का आह्वान किया.
झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट बीते तीन वर्षों से धनबाद में बाल विवाह की रोकथाम व जनजागरूकता के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है. संस्था का लक्ष्य है कि जिले में बाल विवाह की घटनाओं को शून्य स्तर तक लाया जाए. इस मौके पर देशभर में चल रहे बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण अभियान को सशक्त बनाने के लिए 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम की शुरुआत भी की दी गई. इसके तहत जिले के स्कूलों, पंचायतों, आंगनबाड़ियों और समुदाय स्तर पर लगातार गतिविधियां, जनसंवाद और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यशाला में प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, शिक्षकों और पंचायत प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीति पर चर्चा की गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment