Search

धनबादः नशा के खिलाफ मुहिम तेज, नगर आयुक्त ने जागरूकता रथ किया रवाना

Dhanbad : धनबाद जिला प्रशासन ने नशा और मादक पदार्थों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है. धनबाद नगर निगम परिसर से शनिवार को नशा मुक्ति जागरूकता रथ को नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने तंबाकू, शराब व अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहने की शपथ भी ली. नगर आयुक्त ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है. इससे दूर रहकर ही हम एक स्वस्थ, सकारात्मक और समृद्ध समाज का निर्माण कर सकते हैं.

 इस दौरान उन्होंने सभी नागरिकों से नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करने की अपील की. जागरूकता रथ 19 जून तक नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों और सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण करेगा और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देगा. रथ के माध्यम से नशा उन्मूलन संबंधी वीडियो, ऑडियो संदेश, बैनर और पोस्टर के जरिए आम लोगों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp