Dhanbad : धनबाद शहर के धैया में शुक्रवार को सीओ रामप्रवेश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सीओ पर एक दुकानदार को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में भारी आक्रोश है. दुकानदार सीओ से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग कर रहे हैं.
दुकानदार भोला बराट ने बताया कि धैया के समीप सरकारी भूमि पर लगी कई फुटपाथ दुकानों को खाली कराने के लिए प्रशासनिक टीम पहुंची थी. अभियान के दौरान सीओ ने दुकानदारों को तुरंत दुकान हटाने का निर्देश दिया. दुकानदारों ने सीओ से कुछ समय की मोहलत मांगी. उनका कहना था कि उक्त स्थल पर धनबाद नगर निगम ने उन्हें दुकान लगाने की अनुमति दी थी. इस बीच सीओ और दुकानदारों के बीच बहस शुरू हो गई. आरोप है कि बहस के दौरान एक दुकानदार को सीओ ने थप्पड़ जड़ दिया. दुकानदारों ने इसे प्रशासनिक ज्यादती बताते हुए कहा कि नगर निगम की अनुमति के बावजूद अचानक इस तरह की कार्रवाई और उस पर मारपीट बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इस वाकया के बाद से दुकानदारों में भारी आक्रोश है. सभी दुकानदार उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज करने की बात कह रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि वह सरकारी भूमि पर नगर निगम की स्वीकृति से दुकान लगाते हैं. इसलिए बिना नोटिस कार्रवाई व अधिकारियों का ऐसा दुर्व्यवहार बर्दाश्त के लायक नहीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment