Dhanbad : धनबाद जिला उत्पाद विभाग की टीम ने झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र की चांदकुइया बस्ती स्थित बीसीसीएल क्वार्टर में संचालित नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. टीम ने वहां छापेमारी कर करीब 22 लख रुपए मूल्य की तैयार नकली शराब व भारी मात्रा में सामग्री जब्त की है. छापेमारी की भनक मिलते ही संचालक साधु चौहान व पवन चौहान मौके से फरार हो गए.
एक्साइज इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बीसीसीएल के एक आवास में लंबे समय से नकली अंग्रेजी शराब तैयार करने का कारोबार चल रहा है. सूचना की पुष्टि के बाद तीसरा थाना पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की गई. छापेमारी में 90 पेटी तैयार नकली अंग्रेजी शराब, पैकिंग मशीन, रैपर, झारखंड सरकार का नकली हॉल मार्क, बड़ी संख्या में खाली बोतलें, कैप व लगभग 200 लीटर स्प्रिट समेत भारी मात्रा में अन्य सामग्री जब्त की गई है. जब्त शराब व सामग्री की कीमत करीब 22 लाख रुपये बताई जा रही है.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यहां तैयार की जा रही नकली शराब को स्थानीय होटलों व बिहार में सप्लाई किया जा रहा था. संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment