Dhanbad : धनबाद जिले के निरसा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, बेनगोरिया में कक्षा 6 में नामांकन के दौरान फर्जी प्रमाणपत्र जमा कराने का मामला सामने आया है. इस संबंध में डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर जांच टीम गठित की गई थी. जांच के बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है.रिपोर्ट के आधार पर डीसी के निर्देश पर प्रभारी प्राचार्य ने 16 छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खिलाफ निरसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
जिन 16 अभिभावकों पर मामला दर्ज किया गया है वे टुंडी, पूर्वी टुंडी, गोविंदपुर, बलियापुर व धनबाद अंचल के रहने वाले हैं. जांच में पाया गया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान इनकी ओर से प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों में गड़बड़ी और फर्जी प्रमाण पत्र का प्रयोग किया गया था. डीसी ने स्पष्ट किया है कि नामांकन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment