Dhanbad : सीबीआई की टीम ने धनबाद में बीसीसीएल के दो कर्मियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एक रिटायर्ड कर्मचारी से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए उन्हों रंगे हाथ पकड़ा. गिरफ्तार कर्मचारियों में बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के राम आश्रय गरेडिया और राजकुमार सिंह शामिल हैं. इन पर आरोप है कि वे बीसीसीएल के एक रिटायर्ड कर्मचारी जगदीश साव से उनके क्वार्टर का एनओसी देने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे.
जगदीश साव ने इस मामले की शिकायत सीबीआई से की. शिकायत की पुष्टि होने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और बुधवार को जब दोनों कर्मचारी रिश्वत ले रहे थे, तभी उन्हें पकड़ लिया. सीबीआई ने मौके से 20 हजार रुपये बरामद किए और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment