Dhanbad : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. इसकी खबर मिलते ही पूरे कोयलांचल में उत्सव व उल्लास का माहौल है. धनबाद, झरिया सहित आसपास के क्षेत्रों में समर्थकों ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटीं. सरायढेला स्थित सिंह मेंशन (संजीव सिंह का आवास) में भी जश्न का माहौल रहा. वहां जुटे परिजनों व कार्यकर्ताओं को झरिया विधायक रागिनी सिंह ने खुद मिठाई खिलाकर अपनी खुशी साझा की.
विधायक रागिनी सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें न्यायपालिका पर शुरू से ही भरोसा था. आज न्याय की जीत हुई है. सुप्रीम कोर्ट से संजीव सिंह को जमानत मिलना इस बात का प्रमाण है कि सच कभी दबता नहीं. अब हमें विश्वास है कि संजीव सिंह जल्द ही बा-इज्जत बरी भी होंगे. संजीव सिंह की मां कुंती देवी इस खबर को सुनकर भावुक हो गईं. उन्होंने नम आंखों से कहा यह सच और न्याय की जीत है. हमें हमेशा विश्वास था कि एक दिन सच्चाई सामने आएगी. मेरा बेटा निर्दोष है. उसे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था. कोर्ट के फैसले से पूरे परिवार को नई उम्मीद मिली है.
इस फैसले के बाद पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बेहद उत्साहित नजर आए. उन्होंने इसे केवल कानूनी नहीं बल्कि नैतिक और सामाजिक जीत करार दिया. गौरतलब है कि 21 मार्च 2017 को धनबाद के स्टील गेट के पास हुई गोलीबारी में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने धनबाद ही नहीं पूरे झारखंड की राजनीति को हिलाकर रख दिया था. मामले में झरिया के तत्कालीन विधायक संजीव सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ और उन्हें जेल भेज दिया गया.
संजीव सिंह झरिया की मौजूदा भाजपा विधायक रागिनी सिंह के पति हैं. नीरज सिंह उनके चचेरे भाई थे. इस हत्याकांड ने राजनीतिक और पारिवारिक मतभेदों को एक खूनी संघर्ष में बदल दिया और वर्षों तक झारखंड की राजनीति में हलचल का केंद्र बना रहा. अब सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद यह मामला राजनीतिक और सामाजिक हलकों में एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment