Search

धनबादः IIT-ISM का शताब्दी सप्ताह समारोह बुधवार से, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव लेंगे भाग

Dhanbad : IIT-ISM,  धनबाद अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार से शताब्दी सप्ताह समारोह मनाने जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण व रक्तदान शिविर से होगी. सुबह 10 बजे पेनमैन ऑडिटोरियम में शताब्दी वर्ष समारोह का औपचारिक उद्घाटन होगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव डॉ पीके मिश्रा भाग लेंगे. इसके बाद अमृत काल विमर्श: विकसित भारत @2047 विषय पर पहला प्रमुख सत्र आयोजित होगा. इस मौके पर ज्ञान-विज्ञान प्रांगण का उद्घाटन भी होगा. इस दौरान तकनीकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें 3D मेटावर्स आधारित माइनिंग एप्लिकेशन, डिजिटल ट्विन, AI-रोबोटिक्स, स्वच्छ ऊर्जा व भविष्य की इंजीनियरिंग तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा.


दोपहर में विकसित भारत 2047 थीम पर टेक्नोलॉजी एवं स्किल विकास विषय पर प्लेनरी लेक्चर होगा. इसके बाद शंभू शिखर एवं उनकी टीम द्वारा कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी. 1926 में स्थापित यह संस्थान शताब्दी सप्ताह के दौरान अपनी 100 वर्ष की गौरवपूर्ण यात्रा का उत्सव मनाने के साथ ही भारत के तकनीकी भविष्य की दिशा तय करने का संकल्प भी लेगा.


एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों में राष्ट्रीय संगोष्ठियां, तकनीकी कार्यशालाएं, छात्र नवाचार प्रदर्शन, विरासत यात्रा, पूर्व छात्र सम्मेलन और 9 दिसंबर को भव्य शताब्दी स्थापना दिवस मनाया जाएगा. सप्ताह का समापन आकर्षक ड्रोन शो के साथ होगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp