बीसीसीएल के अधिकारी पहुंचे, आग-गैस पर नियंत्रण का दिया आश्वासन
Dhanbad : बीसीसीएल एरिया-4 अंतर्गत कतरास के अंगारपथरा क्षेत्र में बंद पड़ी मां अंबे आउटसोर्सिंग की खदान के समीप मंगलवार को अचानक भूमिगत आग भड़क उठी. इस आग से जहरीली गैस व काला धुआं निकलने लगा. तीखी दुर्गंध वाला यह धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया है, जिससे स्थानीय लोगों में अफरातफरी की स्थिति है. सुबह से ही पूरे इलाके में घने धुएं की परत छाई है. कई घरों के अंदर तक धुआं भर गया है, जिससे बच्चों व बुजुर्गों को सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन, खांसी और घुटन जैसी समस्याएं हो गई हैं. इस स्थिति से ग्रामीणों में भय और नाराजगी बढ़ते जा रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि भूमिगत आग का दायरा यदि और बढ़ा तो पूरा इलाका गंभीर खतरे में पड़ सकता है. ग्रामीण प्रशासन और बीसीसीएल से तत्काल हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं, ताकि खतरे को समय रहते रोका जा सके. गैस रिसाव की जानकारी मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. जल्द नियंत्रण कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उक्त स्थल पर पहले अंडरग्राउंड कोयला खदान संचालित थी. मिथेन गैस के ऑक्सीजन के संपर्क में आने से आग भड़क गई. अधिकारियों ने कहा कि आग को हर हाल में फैलने से रोका जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment