Dhanbad : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने शनिवार को धनबाद में थे. उन्होंने केंद्र सरकार की जीएसटी राहत योजना का स्वागत किया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले से वादा किया था कि जनता को जल्द ही जीएसटी में राहत दी जाएगी. अब यह लाभ पूरे देश की जनता को मिलने जा रहा है. केंद्र सरकार ने रोजमर्रा की वस्तुओं पर कर का बोझ कम करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. चंपाई सोरेन सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री और पेय पदार्थ अब पूरी तरह जीएसटी मुक्त होंगे. कई कृषि वस्तुओं को भी जीएसटी से बाहर कर दिया गया है. पहले 12% और 18% टैक्स वाली वस्तुओं पर अब केवल 5% टैक्स लगेगा.अन्य सामान्य वस्तुओं पर 18% टैक्स यथावत रहेगा.लग्जरी वस्तुओं पर 40% टैक्स लागू रहेगा.उन्होंने दावा किया कि इस फैसले से जीवन रक्षक दवाइयां, दूध, ब्रेड और टूथपेस्ट जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम घटेंगे. यह निर्णय किसानों, मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लिए बड़ी राहत साबित होगा और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा.
प्रेसवार्ता में चंपई सोरेन ने झारखंड सरकार पर भी तीखा हमला बोला. कहा कि सरकार द्वारा गठित विस्थापन आयोग केवल दिखावा है जिसे उन्होंने बिना बजने वाला झुनझुना करार दिया. कहा कि विस्थापितों की सूची पहले से ही सरकार के पास मौजूद है. किसका कितना जमीन गया इसका पूरा रिकॉर्ड भी सरकार के पास है.ऐसे में आयोग बनाना सिर्फ आवाज दबाने और समय काटने की राजनीति है.सरकार को चाहिए कि सीधे विस्थापितों को बुलाकर मुआवजा दे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment