Dhanbad : झारखंड के मुख्य सचिव अविनाश कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक व तकनीकी अधिकारियों की उच्चस्तरीय टीम ने शनिवार को धनबाद के बैलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण किया. यह दौरा मुख्यमंत्री के निर्देश पर किया गया. ताकि टाउनशिप व क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं और स्थानीय लोगों की चिंताओं का आकलन किया जा सके. निरीक्षण के दौरान प्रभारी डीजीपी तदासा मिश्रा, बीसीसीएल सीएमडी, धनबाद डीसी, एसएसपी सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
टीम ने टाउनशिप के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर वहां की मौजूदा स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया. मुख्य सचिव ने स्थानीय लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं, आशंकाएं और मांगें गंभीरता से सुनीं. लोगों ने पेयजल, बिजली, सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी परेशानियों को अधिकारियों के समक्ष रखा. अधिकारियों ने संबंधित विभागों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मुख्य सचिव ने कहा कि लोगों की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी आपात या असामान्य स्थिति से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र की परिस्थितियों का तकनीकी और प्रशासनिक स्तर पर नियमित मूल्यांकन किया जा रहा है. आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित लोगों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर भी गंभीरता से विचार किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment