Dhanbad : टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल जामाडोबा के विद्यार्थियों ने सोमवार को समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए बरमसिया लेप्रोसी हॉस्पिटल के लिए दान उत्सव का आयोजन किया. विद्यार्थियों ने जरूरतमंदों के बीच खाद्य, शिक्षण व स्वास्थ्य से संबंधित सामग्री तथा बच्चों के लिए खिलौने वितरित किए. कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल, गिरिडीह के प्राचार्य एके गोयल समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
विद्यालय के प्राचार्य अनुज कुमार मिश्र ने विद्यार्थियों की इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र ने न केवल शिक्षा में उत्कृष्ट हैं, बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. आज के बच्चे ही स्वर्णिम भारत के निर्माता हैं. दान उत्सव कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के वरिष्ठ शिक्षक अमरेश नंदन सिंह की देखरेख में किया गया. विद्यालय की ओर से दो वाहनों में सामग्री पहुंचाई गई. साथ ही 6001 रुपए की राशि भी संस्था को दी गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment