Search

धनबादः कोल इंडिया चेयरमैन ने केंदुआडीह गैस रिसाव क्षेत्र का किया निरीक्षण, कहा- सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

Dhanbad : कोल इंडिया के चेयरमैन बी साईराम गुरुवार को धनबाद पहुंचे. रांची से सड़क मार्ग से धनबाद पहुंचकर उन्होंने केंदुआडीह के गैस रिसाव से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. वहां चल रहे राहत, सुरक्षा व तकनीकी कार्यों की समीक्षा भी की. चेयरमैन का पद संभालने के बाद यह उनका धनबाद का पहला आधिकारिक दौरा है.


निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने प्रभावित इलाकों में की गई सुरक्षा व्यवस्था, स्थानीय लोगों के पुनर्वास की स्थिति तथा गैस रिसाव को नियंत्रित करने के लिए अपनाई जा रही तकनीकी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने बीसीसीएल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से मौजूदा हालात, अब तक की प्रगति और आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की. उन्हें बताया गया कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए सभी एजेंसियां सतर्क हैं.

 

चेरमैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार और केंद्र सरकार से लगातार मार्गदर्शन मिल रहा है. जिला प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि यदि किसी प्रकार की परेशानी या असामान्य स्थिति नजर आए, तो तुरंत बीसीसीएल या जिला प्रशासन को सूचना दें.


चेयरमैन ने कहा कि यह समस्या काफी जटिल है. क्योंकि क्षेत्र में भूमिगत खदानें हैं और सौ साल से अधिक पुराना खनन वर्किंग सिस्टम है. जहां सीधे पहुंच बनाना आसान नहीं है. ऐसे में नाइट्रोजन फ्लशिंग जैसी वैज्ञानिक एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य तकनीकों के जरिए जहरीली गैसों के प्रभाव को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि जैसे ही केंदुआडीह क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे उसी मॉडल को अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी तेजू से लागू किया जाएगा.


निरीक्षण के बाद चेयरमैन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करें तथा आम लोगों से निरंतर संवाद बनाए रखें. ताकि अफवाहों पर रोक लगाई जा सके और लोगों में विश्वास बना रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp