Dhanbad : धनबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. पुरुलिया से धनबाद होते हुए गिरिडीह जा रही बस व ओवरलोडेड पिकअप वैन के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पर सवार कई यात्री घायल हो गए. इनमें पांच की हालत गंभीर है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस भी पहुंची और घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच ले जाया गया.
अब तक पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. डॉक्टरों के अनुसार, सभी की हालत गंभीर है. उनका इलाज शुरू कर दिया गया है.घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे. इनमें कई लोग बाल-बाल बच गए. स्थानीय लोगों ने मौके पर राहत और बचाव कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. पुलिस ने वाहन को जब्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment