Dhanbad : धनबाद कोयलांचल की सांस्कृतिक धरती एक बार फिर जीवंत हो उठी. कोयला नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में बीसीसीएल नृत्य, संगीत एवं नाट्य संघ की 9वीं ऑल इंडिया मल्टी-लिंगुअल ड्रामा, डांस, ड्रॉइंग व म्यूजिक प्रतियोगिता ‘काला हीरा’-2025 का भव्य आयोजन हुआ. सरस्वती वंदना और स्वागत नृत्य के साथ शुरू हुआ समारोह माहौल को आध्यात्मिक व सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर गया. कार्यक्रम में झारखंड सहित बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व राजस्थान से आए कलाकरों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मुग्ध कर दिया.
हिंदी, बांग्ला, उड़िया, भोजपुरी व अंग्रेजी भाषाओं में नाटक, शास्त्रीय एवं लोक नृत्य, वाद्य संगीत, गायन और चित्रकला की विविध विधाओं ने मंच को बहुभाषी और बहुरंगी रूप प्रदान किया. वहीं, लघु नाटकों में सामाजिक सरोकारों को छूती कहानियों ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया. भरतनाट्यम व कथक जैसी शास्त्रीय प्रस्तुतियों ने तालियों की गूंज बटोरी. बच्चों और युवाओं की चित्रकलाओं में रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति की सुंदर झलक दिखी. सभी प्रतिभागियों को सम्मान-पत्र व स्मृति-चिह्न देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक राज सिन्हा ने कहा कि काला हीरा केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक विविधता, भाषाई समरसता और कलात्मक विरासत का उत्सव है. यह ऐसा मंच है जहां विभिन्न भाषाओं, बोलियों और कलाओं का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम अपनी सांस्कृतिक जड़ों को न सिर्फ संजोते हैं, बल्कि भावी पीढ़ियों को भी प्रेरित करते हैं.