Search

धनबादः कांग्रेस का मीडिया टैलेंट हंट शुरू, प्रवक्ता, पैनलिस्ट व को-ऑर्डिनेटर की खोज तेज

Dhanbad : कांग्रेस की ओर से झारखंड में प्रवक्ता, मीडिया पैनलिस्ट, रिसर्च को-ऑर्डिनेटर व प्रचार को-ऑर्डिनेटर नियुक्त करने के लिए मीडिया टैलेंट हंट अभियान शुरू किया गया है. इसी क्रम में धनबाद जिले में भी प्रतिभाशाली और सक्षम लोगों की तलाश के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की गई. झारखंड प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन व टैलेंट हंट कार्यक्रम के धनबाद जिला कन्वेनर गजेन्द्र सिंह व जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभियान की विस्तृत जानकारी दी.


गजेन्द्र सिंह ने बताया कि कांग्रेस की विचारधारा और मूल्यों के प्रति स्पष्ट सोच रखने वाले मजबूत संवाद क्षमता और भाषा पर प्रभावी पकड़ रखने वाले युवाओं के लिए यह बड़ा अवसर है. कोई भी योग्य व्यक्ति बिना किसी सिफारिश के कांग्रेस संगठन में महत्वपूर्ण पदों तक पहुंच सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि टैलेंट हंट का उद्देश्य पार्टी के लिए योग्य, कुशल और शोध क्षमता रखने वाले लोगों को सामने लाना है. ताकि संगठन मीडिया और जनसंवाद के क्षेत्र में और अधिक प्रभावी रूप से कार्य कर सके.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp